Madhuri Dixit 55th Birthday: बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक्टिंग और सूबसूरती के दीवाने न सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हर कोई उन्हें दिल से शुभकामनाएं दे रहा है. इसी क्रम में उनके पति डॉ श्री राम नेने की ओर से भी एक खूबसूरत पोस्ट सामने आया है.
जी हां, फैंस के दिलों की धड़कन माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति डॉ नेने द्वारा किया गया पोस्ट काफी सुर्खियों में हैं. डॉ. नेने ने माधुरी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है और एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. डॉ. नेने ने लिखा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट और मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम बेस्ट चीजें ही डिजर्व करती हो. उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल बेहतरीन हों और हम हमेशा साथ रहें. हैप्पी बर्थडे सोलमेट्स’.
डॉ. नेने के इस प्यार भरे पोस्ट पर तमाम सिलेब्रिटीज के साथ-साथ फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि माधुरी ने ग्रे साड़ी पहनी है तो वहीं, डॉ. नेने ने ब्लैक सूट पहना है और दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में माधुरी दीक्षित डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस ने नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
बताते चलें कि, जब माधुरी दीक्षित अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तभी अचानक उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने (Dr. Shri Ram Nene) से शादी का फैसला सुना फैन्स को चौंका दिया था. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. वहीं 17 अक्टूबर 1999 को माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को 22 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आज भी इनके बीच वही पुरानी केमिस्ट्री है.
यह भी पढ़ें- Watch: इस चीज में माहिर हैं उर्वशी ढोलकिया, अंदाज देख याद आ जाएगी पुरानी कमोलिका
https://www.abplive.com/entertainment/madhuri-dixit-birthday-madhuri-dixit-55th-birthday-dr-sriram-nene-beautiful-post-for-his-wife-viral-2124180