Thomas Cup 2022 Final: बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंट थॉमस कप का आज फाइनल है. फाइनल में भारत और इंडोनेशिया आमने-सामने हैं. इंडोनेशिया जहां 14 बार यह कप जीत चुका है, वहीं भारत पहली बार फाइनल मुकाबले में है. यह फाइनल कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. थॉमस कम 2022 का फाइनल मुकाबला कब और कितनी बजे शुरू होगा?
यह मुकाबला आज (15 मई) को भारतीय समयानुसार 11.30 बजे शुरू होगा.
2. थॉमस कम 2022 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पेक्ट एरिना में खेला जाएगा.
3. भारत और इंडोनेशिया के बीच यह फाइनल मैच किसी टीवी चैनल पर प्रसारित होगा?
यह महा मुकाबला स्पोर्ट्स-18 चैनल पर प्रसारित होगा.
4. क्या इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है?
जी हां, यह मैच Voot और BWF के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पंजाब से हारने के बाद RCB का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों हो गया है मुश्किल?
IPL 2022: इस सीजन छक्के जमाने में सबसे आगे चल रहे है बटलर, टॉप-5 में शामिल हैं चार विदेशी खिलाड़ी
https://www.abplive.com/sports/cricket/thomas-cup-2022-final-live-streaming-tv-channel-time-when-and-where-to-watch-india-vs-indonesia-thomas-cup-match-2124050