<p style="text-align: justify;"><strong>Biplab Deb Resign: </strong>भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने त्रिपुरा में परोक्ष तौर पर सत्ता विरोधी लहर से पार पाने और पार्टी पदाधिकारियों के भीतर किसी भी तरह के असंतोष को दूर करने के एक प्रयास के तहत राज्य विधानसभा चुनाव में एक नये चेहरे के साथ उतरने की अपनी रणनीति अपनायी जो पूर्व में भी सफल रही है. बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ घंट के भीतर ही पार्टी की राज्य विधायक दल ने माणिक साहा को अपना नया नेता चुन लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बदलने का दांव सफल रहने के मद्देनजर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने त्रिपुरा में भी इसी तरह के बदलाव का विकल्प चुना, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. भाजपा ने 2019 के बाद से गुजरात और कर्नाटक सहित पांच मुख्यमंत्रियों को बदला है.साहा पूर्वोत्तर से कांग्रेस के ऐसे चौथे पूर्व नेता हैं जो भाजपा में शामिल होने के बाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनेंगे. यह इसका स्पष्ट संकेत है कि किसी भी नेता का चुनाव-संबंधी मूल्य पार्टी के लिए सर्वोपरि है. असम के हिमंत बिस्व सरमा, अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू और मणिपुर में एन बीरेन सिंह अन्य मुख्यमंत्री हैं जो पहले कांग्रेस में थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विपक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना</strong><br />विपक्ष ने हालांकि बीजेपी पर अपने मुख्यमंत्रियों को हटाने के लिए निशाना साधा है, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि ये परिवर्तन पार्टी नेतृत्व के जमीनी स्थिति के विश्लेषण और उसके अनुसार कदम उठाने की उसकी तत्परता को रेखांकित करते हैं. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों में मुख्यमंत्रियों को बदले जाने के पीछे मोटे तौर पर तीन कारक रहे हैं. ये हैं – ”जमीन पर काम, संगठन को अच्छी स्थिति में रखना और नेता की लोकप्रियता.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड में हार के बाद बीजेपी ने महसूस किया नेतृत्व परिवर्तन का</strong><br />2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> मुख्यमंत्रियों को उनके हिसाब से काम करने की स्वतंत्रता देने के पक्ष में रहे हैं, लेकिन झारखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के साथ ही मुख्यमंत्री रघुबर दास के स्वयं अपनी सीट गंवाने के बाद पार्टी को नेतृत्व परिवर्तन करने की जरुरत का एहसास हुआ. सूत्रों ने बताया कि चुनाव नतीजों की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही बीजेपी अपने पूर्व नेता बाबूलाल मरांडी को वापस ले आयी, जिन्होंने अपना खुद का राजनीतिक दल बना लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को गुजरात का सीएम बनाया</strong><br />पिछले साल सितंबर में, बीजेपी ने विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया था जो राज्य में संख्यात्मक रूप से महत्वपूर्ण पटेल समुदाय से आते हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलते हुए बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बी एस येदियुरप्पा की जगह एक अन्य लिंगायत नेता बसवराज एस बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया था. बीजेपी ने उत्तराखंड में दो ठाकुर मुख्यमंत्रियों की जगह एक अन्य ठाकुर नेता को नियुक्त किया. असम में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने 5 साल मुख्यमंत्री रहे सर्बानंद सोनोवाल की जगह हिमंत बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री बनाया था. हालांकि, इसे पार्टी द्वारा सरमा को पुरस्कृत करना अधिक माना जाता था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong><strong> <br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/heatwave-in-india-continue-today-tomorrow-imd-weather-update-2123701">Heatwave in India: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज धूप और लू का कहर, सोमवार को मिल सकती है राहत</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/demand-raised-in-chintan-shivir-rahul-gandhi-should-become-president-communicate-with-the-public-by-doing-janajagaran-yatra-ann-2123790">Chintan Shivir में उठी मांग राहुल गांधी बनें अध्यक्ष, ‘जनजागरण यात्रा’ कर जनता से करें संवाद</a></strong></p>
https://www.abplive.com/news/india/bjp-once-again-repeated-its-old-strategy-by-changing-the-chief-minister-in-tripura-2123902
