<p><strong>IND VS RSA T20 Series:</strong> IPL 15 खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकते हैं. जिसमे रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, पंत, और कोहली को आराम दिया जा सकता है. जिसके बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर कई नाम आ रहे हैं. जिसमे सबसे आगे शिखर धवन और हार्दिक धवन हैं. </p>
<p><strong>हार्दिक या धवन को मिल सकती है कप्तानी </strong></p>
<p>साउथ अफ्रीका सीरीज में चयनकर्ता आगे के बीजी प्रोग्राम को देखते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, पंत, और कोहली को आराम दे सकते हैं ऐसे में उनके न होने पर टीम की कप्तानी धवन या हार्दिक कर सकते है. हार्दिक ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. ऐसे में वो इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा भारत को इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है. </p>
<p>साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून से नई दिल्ली में शुरू होगी. इसके बाद बाकि मैच क्रमश: कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे. </p>
<p><strong>इंग्लैंड दौरे से पहले दिया जा रहा है आराम </strong></p>
<p>भारत के सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि उन्हें कम से कम साढ़े तीन सप्ताह का पूर्ण आराम मिलेगा. रोहित, विराट, केएल, ऋषभ और जसप्रीत लिमिटेड ओवर की सीरीज और पांचवें टेस्ट के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे. इंग्लैंड की सीरीज को ध्यान में रखते हुए हमे इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा है ताकि वो खुद को तरोताजा रख सके.</p>
<p> </p>
https://www.abplive.com/sports/cricket/india-vs-south-africa-hardik-pandya-or-dhawan-may-lead-in-t2oi-series-rohit-sharma-and-virat-likely-to-be-rested-2123818
