IPL 2022 Ticket booking: आईपीएल 2022 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले 21 मई को खत्म हो जाएंगे, इसके बाद प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. ईडन गार्डन में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच होगा. इसके लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. आप इन टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको टिकट की कीमत और इसे कैसे बुक करें इस बारे में बताने जा रहे हैं.
- क्वालीफायर 1: 24 मई (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता)
- एलिमिनेटर: 25 मई (ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता)
आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 24 मई को खेला जाएगा. पाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर पहुंचने वाली टीमें इस दौरान आमने-सामने होंगी. क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, वहीं अंकतालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीम 25 मई को भिड़ेंगी. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होगा. जो भी टीम इस मैच (क्वालीफायर 2) को जीतेगी वह फाइनल में क्वालीफायर 1 की विजेता से भिड़ेगी. हालांकि क्वालीफायर 2 और फाइनल गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ईडन गार्डन में होने वाले मुकाबलों की टिकट कैसे बुक करें
ईडन गार्डन में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा. यहां अलग-अलग स्टैंड के टिकट की कीमत अलग-अलग है. टिकट की शुरुआत 800 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक है. टिकट को 5 कैटेगरी में बांटा गया है. 800 रुपये, 1000 रुपये, 1500 रुपये, 2000 रुपये और 3000 रुपये.
कैसे करें टिकट की बुकिंग
- टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले बुक माय शो पर जाएं.
- यहां पर स्पोर्ट्स कैटेगरी पर क्लिक करें.
- यहां क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर का ऑप्शन दिखेगा.
- आप जिस मैच को देखना चाहते हैं उसको चुन लें.
- आपको पहले मोबाइल नंबर/ ईमेल के जरिए वेरीफाई करना होगा.
- नीचे आपको BOOK लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- आपको कितनी टिकट बुक करनी है वह संख्या दर्ज करें.
- इसके बाद जिस कीमत की टिकट आपको बुक करनी है उसका चयन करें.
ये भी पढ़ें…
https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2022-ticket-booking-started-for-playoff-matches-know-price-and-how-to-book-2123111