Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. बांदीपोरा के बराड़ एरिया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जब फायरिंग शुरू की तो ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
आईजीपी कश्मीर के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन के हाल ही में घुसपैठ करने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. ये 11 मई को सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान से भाग गए थे. उन्हें ट्रैक कर लिया गया है. उन्हें बांदीपोरा के बराड़ में सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और SPO की हत्या करने वाले आतंकी की हुई पहचान, साजिश के पीछे आया लश्कर का नाम
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक कश्मीर पंडित को निशाना बनाया है. आतंकियों ने बडगाम के चाडूरा में तहसील ऑफिस में एक सरकारी कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की. घायल अवस्था में उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है.
ये भी पढ़ें- Chintan Shivir: ‘देश में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना, लोगों को हमसे बहुत उम्मीद’- सोनिया गांधी का बड़ा बयान
https://www.abplive.com/news/india/encounter-breaks-out-in-jammu-kashmir-bandipora-police-and-security-forces-are-on-the-job-2123021