आईपीएल 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने 11 में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस सीजन में पहली बार पावरप्ले में पांच विकेट गिरे हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में CSK के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. डेवोन कॉनवे और मोईन अली खाताा भी नहीं खोल सके. इसके बाद दूसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 5वें ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए. पावरप्ले के आखिरी यानी छठे ओवर की चौथी गेंद पर अंबाती रायुडू 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी में 2 चौके जड़े. पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 32 रन था. इस सीजन में पहली बार पावरप्ले में 5 विकेट गिरे हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 16 ओवर में 97 रन बनाए. यह आईपीएल में चेन्नई का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 2013 में चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ 79 रन बनाए थे.
- 79 बनाम मुंबई, वानखेड़े स्टेडिमय- 2013
- 97 बनाम मुंबई, वानखेड़े स्टेडिमय- 2022
- 109 बनाम राजस्थान, जयपुर- 2008
- 109 बनाम मुंबई, चेपॉक- 2019
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
- चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
ये भी पढ़ें…
IPL 2022: DC के स्टार बल्लेबाज ने कप्तान पंत की जमकर तारीफ की, कहा- 2 मैच में फ्लॉप होने के बाद…
IPL 2022: दिनेश कार्तिक पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- मैं टीम इंडिया का सेलेक्टर होता तो…
https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2022-first-time-5-wickets-have-fallen-in-the-powerplay-this-season-csk-lowest-totals-in-ipl-2122402