Air India New CEO: टाटा संस (Tata Sons) ने कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. टाटा संस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 50 वर्षीय कैंपबेल विल्सन के पास एविएशन इंडस्ट्री का 26 सालों का अनुभव है. एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि विल्सन उद्योग के दिग्गज हैं जिन्होंने प्रमुख वैश्विक बाजारों में काम किया है. उनके अनुभव से एयर इंडिया को एशिया में एक एयरलाइन ब्रांड बनाने में लाभ मिलेगा.
https://www.abplive.com/news/india/tata-sons-appoints-campbell-wilson-as-ceo-and-md-of-air-india-know-details-2122130