<p>आज देश में कोर्ट से तीन बड़ा फैसला आया है। पहला बड़ा फैसला वाराणसी से आया है जहां कोर्ट ने ज्ञानवापी का सच जानने के लिए सर्वे को जारी रखने का आदेश दिया है और 17 मई को सर्वे की फाइनल रिपोर्ट मांगी गयी है। दूसरा बड़ा फैसला मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आया है जिसमें अदालत ने मथुरा के कोर्ट को चार महीने में सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने का आदेश दिया है। कशी और मथुरा के अलावा तीसरा बड़ा फैसला आगरा के ताजमहल को लेकर आया है जिसमें कोर्ट ने ताजमहल में बंद कमरों को खोलने की मांग को खारिज कर दिया है। देखिए ABP News की खास Video रिपोर्ट। </p>
https://www.abplive.com/videos/news/kashi-mathura-and-taj-where-will-the-dispute-go-2122444
