<p>राजद्रोह को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चूका है। आज सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह लगे लोगों के लिए राहत भी दिया है। कोर्ट ने आज कहा है कि राजद्रोह में कोई नया मुकदमा दायर नहीं होगा। लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा है की आगे यह केंद्र सरकार को तय करना है कि इस कानून का क्या करेगी। देखिये ABP News की यह खास Video रिपोर्ट। </p>
https://www.abplive.com/videos/news/center-s-support-or-opposition-to-supreme-court-s-sedition-ban-2121643
