<p class="article-excerpt" style="text-align: justify;"><strong>Harvinder Singh Rinda: </strong>5-6 महीने पहले मुंबई में आतंकी हमले की साजिश करने के खलिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के स्लीपर सेल के चारों आरोपियों को हरियाणा के करनाल से गिरफ़्तार कर लिया गया है. अब इन 4 खलिस्तानी आतंकियों की महाराष्ट्र ATS कस्टडी लेगी. गिरफ्तार आरोपियों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भुपिंदर है. </p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें की रिंदा फ़िलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में है और वहां से ISI के साथ मिलकर देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था. उसने दो बार RDX की खेप भारत में ड्रोन के माध्यम से भेजी है जिसे ये स्लीपर सेल अग़ल अलग जगह लेकर जाते थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन है हरविंदर सिंह रिंदा? </strong><br /> <br />आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है. हालांकि बीते कुछ सालों से वह महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब में शिफ्ट हो गया था. हरविंदर सिंह फिलहाल अभी पाकिस्तान में छिपा है. हरविंदर सिंह रिंदा के जांच में पता चला कि वह फेक पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था. उसे सितंबर साल 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. </p>
<p style="text-align: justify;">उसपर साल 2014 में पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर हमला करने का भी आरोप है. इसके अलावा अप्रैल 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर भी रिंदा ने गोलियां चलाई थीं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Sedition Case LIVE: SP के संतुष्ट होने पर ही धारा 124ए का केस दर्ज होगा, देशद्रोह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बोली मोदी सरकार" href="https://www.abplive.com/news/india/sedition-law-live-updates-important-hearing-in-sc-today-regarding-the-sedition-law-2121010" target="">Sedition Case LIVE: SP के संतुष्ट होने पर ही धारा 124ए का केस दर्ज होगा, देशद्रोह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बोली मोदी सरकार</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
https://www.abplive.com/news/india/4-khalistani-terrorists-arrested-in-karnal-haryana-maharashtra-ats-will-take-custody-was-involved-in-a-conspiracy-to-shock-mumbai-ann-2121182