Raveena Tandon Trolled for Pregnancy Weight: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना ने उस समय को याद किया जब प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें और ऐश्वर्या राय बच्चन को फैट शेम किया गया था. रवीना ने कहा, एक प्रेस कांफ्रेंस में मुझे एक जर्नलिस्ट ने कहा- अरे रवीना जी आप कितनी मोटी हो गई हैं, आप क्या मस्त चीज़ हुआ करती थीं और अब आप रियलटी शो कर रही हैं.
रवीना ने उस जर्नलिस्ट को जवाब देते हुए कहा था, देखिए भाईसाहब मोटापा तो घट जाएगा लेकिन आपकी सूरत कैसे बदल पाएगी? ये घटना तब हुई थी जब रवीना ने अपने बेटे को जन्म दिया था. आपको बता दें कि रवीना दो बच्चों की मां हैं. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम राशा है. इसके अलावा रवीना ने दो बेटियां भी गोद ली हैं जिनकी शादी हो चुकी है.
आपको बता दें कि 2011 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था तो उन्हें भी बढ़े हुए वजन की वजह से काफी बॉडी शेम किया गया था. तब रवीना उनके बचाव में आगे आई थीं और उन्होंने ट्वीट किया था, हर किसी का बॉडी टाइप डिफरेंट होता है, अगर उन्हें वजन घटाने में वक्त लग रहा है तो ये ओके है. उन्हें अभी बेबी हुआ है. मीडिया के कुछ लोग ये तय नहीं कर सकते कि ऐश्वर्या अपनी बॉडी के साथ और अपने बच्चे के साथ क्या करें? ये डबल स्टेंडर्ड हैं.
आपको बता दें कि रवीना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म KGF 2 में नजर आई हैं. इस फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है जिसमें उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात
https://www.abplive.com/entertainment/raveena-tandon-took-a-stand-for-herself-when-she-was-getting-fat-shamed-after-pregnancy-2120924