<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra:</strong> अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की लगातार मुश्किलें बढ़ते दिख रही हैं. हनुमान चालीसा मामले में जेल से रिहा के बाद अब बीएमसी दंपत्ति के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीएमसी की टीम नवनीत राणा के घर के अंदर जा चुकी है और अवैध निर्माण को लेकर जांच कर रही हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि बीएमसी ने अवैध निर्माण का नोटिस राणा दंपत्ति के मुंबई के खार इलाके वाले घर के लिए दिया था. बीएमसी की टीम पहली बार 4 मई को उनके घर पहुंची थी लेकिन किसी के ना होने के चलते बीएमसी अपनी जांच नहीं कर पायी. वहीं अब टीम एक बार फिर दंपत्ति के घर पहुंची है. बीएमसी अपनी जांच में ये पता लगाने की कोशिश करेगी की अवैध निर्माण हुआ है कि नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी से शिकायत करेंगी नवनती राणा</strong> </p>
<p style="text-align: justify;">बता दें, नवनीत राणा और उनके पति रवि ने सोमवार को कहा है कि वो प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क कर महाराष्ट्र के अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत करेंगे. दंपत्ति के मुताबिक, जेल में उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इस मसले पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (Privilege Committee) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में नवनीत राणा को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asani Cyclone: आज भीषण चक्रवात में बदल जाएगा ‘असानी’ चक्रवाती तूफान, बंगाल-ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक अलर्ट" href="https://www.abplive.com/news/india/cyclone-aasani-intensify-in-next-24-hours-west-bengal-on-high-alert-cm-mamata-banerjee-visit-postponed-2119096" target="">Asani Cyclone: आज भीषण चक्रवात में बदल जाएगा ‘असानी’ चक्रवाती तूफान, बंगाल-ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक अलर्ट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uddhav On Shiv Sena: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच बोले उद्धव ठाकरे- ‘शिव सेना को खत्म करने की हुई नाकाम कोशिश" href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-amidst-the-loudspeaker-and-hanuman-chalisa-controversy-uddhav-thackeray-said-every-effort-to-eliminate-shiv-sena-failed-2119230" target="">Uddhav On Shiv Sena: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच बोले उद्धव ठाकरे- ‘शिव सेना को खत्म करने की हुई नाकाम कोशिश'</a></strong></p>
https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-now-bmc-increased-the-difficulties-of-rana-couple-reached-home-to-investigate-illegal-construction-ann-2119540
