70 दिनों से चला आ रहा लॉक अप रियलिटी शो का फिनाले अब खत्म हो गया है. स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है. मुनव्वर के अलावा भी शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई बड़े खुलासे कर फैंस का दिल जीता है. शो की होस्ट कंगना रनौत से लेकर उन्हीं कंटेस्टेंट्स के नाम बताते हैं आपको जिनके खुलासों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था.
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-kangana-ranaut-lock-upp-show-munawar-faruqui-anjali-arora-contestants-big-secret-revealed-2118791